||बांदा में खूंखार भेड़िए का आतंक, पशु बाड़े में घुसकर 20 भेड़ों को मार डाला, 20 घायल


बांदा। जनपद बांदा के पैलानी तहसील अंतर्गत चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव के मजरा सादीपुर में बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खूंखार जंगली भेड़िया पशु बाड़े में घुस आया। भेड़िए के हमले में मौके पर ही 20 भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, सादीपुर निवासी राम सजीवन पाल पुत्र बुद्धू पाल की करीब 40 भेड़ें घर के पास बने पशु बाड़े में बंधी थीं। देर रात अचानक जंगली भेड़िए ने बाड़े में घुसकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के समय राम सजीवन पाल खेतों में पानी लगाने गए हुए थे, जबकि घर पर उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्ला थानाध्यक्ष अनूप दुबे और पशु चिकित्सक डॉ. आशीष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक ने घायल 20 भेड़ों का मौके पर ही उपचार किया, जबकि मृत 20 भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया।
पीड़ित पशुपालक राम सजीवन पाल ने बताया कि भेड़ों के सहारे ही उनके परिवार का पालन-पोषण होता था। उन्होंने सुरक्षा के लिए पशु बाड़े में जाली भी लगाई थी, इसके बावजूद भेड़िए ने हमला कर उनकी वर्षों की मेहनत और आजीविका तबाह कर दी। इस घटना से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित ने शासन-प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द मदद नहीं मिली तो परिवार के सामने जीवन-यापन का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली भेड़िए को जल्द पकड़ने की मांग की है। थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने गुरुवार देर शाम बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post