चंदला में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चंदला। चंदला नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू किए जाने और एमपीआरटीसी द्वारा बछौन से चंदपुरा तक लगभग 35 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण व नगर क्षेत्र में किए जा रहे चौड़ीकरण के कार्य को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद व निर्माण एजेंसी द्वारा मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की वास्तविक चौड़ाई को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। इससे सैकड़ों छोटे व्यापारियों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। नगर परिषद द्वारा हाल ही में दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर संचालित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर स्वयं सामान हटाने अथवा विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार शाम नगर के सैकड़ों व्यापारी एकजुट हुए। व्यापारियों ने पहले नगर में मुनादी करवाई और इसके बाद शाम 8 बजे वैश्य धर्मशाला में बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले नगर के रिंग रोड का पेंटिंग एवं निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए, उसके पश्चात ही मुख्य सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाए।
व्यापारियों का कहना है कि यदि निर्माण कंपनी ने मनमानी तरीके से कार्य किया तो वे बेरोजगार हो जाएंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
शनिवार को व्यापारियों ने चंदला तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर के अधिकांश व्यापारी छोटी दुकानों के माध्यम से परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उनके पास न तो कोई वैकल्पिक भूमि है और न ही अन्य संसाधन। मुख्य सड़क का अत्यधिक चौड़ीकरण होने पर वे पूरी तरह बेरोजगार हो जाएंगे।
व्यापारियों ने मांग की कि पूर्व में स्वीकृत बछौन तिराहा से बायपास रोड का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए, जिससे भारी वाहनों का आवागमन बायपास से हो सके और मुख्य सड़क को सीमित चौड़ा रखा जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो व्यापारी बड़े स्तर पर आंदोलन करने को विवश होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post