12 वर्ष से फरार 7 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार


छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में जिले में पुराने लंबित आपराधिक मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे जिला स्तरीय न्याय पथ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना गौरिहार क्षेत्र के वर्ष 2013 के मारपीट के प्रकरण में 12 वर्ष से फरार चल रहे वारंटी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 7 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
थाना गौरिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार इनामी वारंटी शत्रुघ्न राजपूत पिता रामसजीवन राजपूत, निवासी ग्राम कितपुरा, थाना गौरिहार को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार फरारी काट रहा था।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक संदीप दीक्षित के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बाबूलाल वर्मा, आरक्षक शंकर सिंह, अनिल यादव, दीपक चौरसिया, महेन्द्र सचान एवं अमित शर्मा की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post