छतरपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिंचाई कॉलोनी में हुई महिला की हत्या का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी निवासी कोमल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की गला दबाकर हत्या होना पाया गया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मृतिका का पति दशरथ यादव है, जो पूर्व में मारपीट व एससी-एसटी अपराधों में लिप्त रहा है। पारिवारिक कलह के चलते उसने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों को प्लॉट का लालच देकर पत्नी की हत्या करवाई।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदेहियों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनमें—
दशरथ यादव पिता रतिराम यादव, निवासी सिंचाई कॉलोनी छतरपुर (मृतिका का पति)
अर्जुन श्रीवास पिता नंदू श्रीवास, निवासी ग्राम बसारी, हाल टीपी नगर छतरपुर
आशीष विश्वकर्मा पिता देशराज, निवासी ग्राम दौनी, हाल टीपी नगर छतरपुर
आरती पति आशीष विश्वकर्मा, निवासी ग्राम दौनी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री भी बरामद की है। मामले में विधिवत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इस त्वरित कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र सोनी, साइबर प्रभारी उप निरीक्षक नेहा गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन दुबे, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, वीरेंद्र, आरक्षक धीरेंद्र सिंह एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Tags
छतरपुर