छतरपुर// पन्ना नाके में अंजुल शुक्ला के मकान का ठेका सैफ अली खान लिए था जिसके यहां पर शंकर रैकवार निवासी माधोपुर लेबर का काम कर रहा था 14 अगस्त को शंकर रैकवार मकान मे पाड़ बांधने का काम कर रहा था शंकर ने बताया कि वह रात को करीब 8:30 बजे ठेकेदार द्वारा काम कराया जा रहा था जबकि मेरे द्वारा बताया गया कि ऊपर से करंट के तार निकले हैं तो ठेकेदार बोला की कोई बात नहीं काम करो और मैं काम कर रहा था तभी ऊपर से निकली 11 केवी हाई वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया इसके बाद मुझे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से झांसी के लिए रेफर कर दिया और झांसी में मेरा एक हाथ काटा गया इसके बाद दूसरा हाथ मेरा जबलपुर में काटा गया और ठेकेदार द्वारा कोई आर्थिक मदद नहीं की गई और आज मेरे पास घर में खाने के लाले पड़े हैं जिसकी गुहार जनसुनवाई में छतरपुर कलेक्टर से लगाने आया हूं तभी मौके पर छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर ने पहुंचकर हर प्रकार की आर्थिक मदद करने के आश्वासन दिया
Tags
छतरपुर