नायब तहसीलदार ने किसान महिलाओं को थप्पड़ जड़ेमौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस बल, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस


छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड स्थित गल्लामंडी में बुधवार को खाद वितरण के दौरान बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। किसानों की लंबी लाइन के बीच टोकन वितरण कर रहीं नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई पर किसानों से मारपीट, महिलाओं को थप्पड़ मारने और बाल खींचने के गंभीर आरोप लगे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर किसान आक्रोशित हो गए और नायब तहसीलदार के विरुद्ध जमकर विरोध जताया। बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एसडीएम अखिल राठौर तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।
किसानों का आरोप
किसानों ने बताया कि वे कई घंटों से खाद के लिए कतार में खड़े थे। भीड़ बढऩे से अफरा-तफरी की स्थिति बनी, इसी दौरान नायब तहसीलदार ने महिलाओं और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया। किसानों का आरोप है कि उन्होंने न केवल धक्कामुक्की की, बल्कि थप्पड़ मारे और महिला किसानों के बाल तक खींचे।
प्रशासन की कार्रवाई
हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम ने परिस्थिति का जायजा लिया और किसानों को शांत कराया। घटना को लेकर किसानों में भारी रोष है। थोड़ी देर बाद एडीएम मिलिंद नागदेवे भी मण्डी पहुंचे और किसानों से बातचीत कर सभी को खाद दिलाने की बात कही।
कलेक्टर ने लिया एक्शन, नायब तहसीलदार को नोटिस जारी
जानकारी मिलने पर खाद वितरण में विवाद को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शासकीय सेवा अनुरूप कर्तव्य निर्वहन आचरण में लापरवाही बरतने के संबंध में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई नायब तहसीलदार सौरा मंडल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि मण्डी परिसर में खाद वितरण के दौरान खाद लेने आई एक छात्रा को थप्पड़ मारने की खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर कहा है कि नायब तहसीलदार का कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है। अतएव उक्त संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण आज ही प्रस्तुत करें कि क्यों न उक्त लापरवाही के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
वहीं नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो क्लिप चल रही है वह आधी-अधूरी है। मण्डी परिसर से फोन आने के बाद मैं करीब साढ़े 8 बजे पहुंच गई थी। महिला वहां पर 8 बजे से विवाद कर रही है। मैंने शांतिपूर्ण तरीके से महिलाओं को ले जाकर टोकन वितरण शुरू किया। महिलाओं के लिए काउंटर एवं टोकन की व्यवस्था अलग ही रखी गई है। वह महिला बार-बार पुरूषों की लाइन में आ रही थी जबकि उससे कहा गया था कि वह महिलाओं की लाइन में रहे उसे टोकन वहीं दिया जाएगा। इसके बाद वह कुछ महिलाओं को लेकर मेरे साथ मारपीट करने के उद्देश्य से धक्का-मुक्की करने लगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post