*!! छतरपुर में नायब तहसीलदार के द्वारा महिला किसानों को थप्पड़ मारने और बाल खींचने का मामला !!*
*!! महिला किसानों पर हुए अत्याचार पर भाजपा सरकार चुप, नेताओं ने भी साधी चुप्पी !!*
*!! कही भाजपा को भुगतना न पड़े नायब तहसीलदार के द्वारा की गई महिला किसानों के साथ मारपीट का खामियाजा !!*
छतरपुर/ एक तरफ भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों के हितों की बात करती हैं तो वही दूसरी तरफ भाजपा सरकार में उनका अधीनस्थ अमला छतरपुर तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार महिला किसानों को थप्पड़ जड़ रही हैं, उनके बाल खींच रही हैं, किसानों पर अपनी मनमानी दिखा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन यह मजे की बात तो यह है की दो दो, तीन तीन दिन से खाद के लिए परेशान किसानों को खाद की बजाय थप्पड़ नसीब हो रहे हैं,
*!! कौई भी नेता नहीं आया सामने !!*
छतरपुर जिले में सटई रोड पर खाद लेने आई महिला किसानों को नायब तहसीलदार ने थप्पड़ मारे, इस मामले में नायब तहसीलदार पर बड़ी कार्यवाही नहीं चाहिए थी लेकिन इस मामले में छतरपुर जिले में किसी भी भाजपा नेताओं की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई, और न ही कोई भी नेता पीड़ित महिला किसानों को न्याय दिलाने आगे आया, जिससे लगता है जैसे इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,
*!! किसान महिलाओं पर नायब तहसीलदार का अत्याचार, खजुराहो आये सीएम नहीं लिया संज्ञान...!!*
खाद वितरण के दौरान सटई रोड पर नायब तहसीलदार के द्वारा किसान महिलाओं के साथ मारपीट की गई इस मामले में कलेक्टर पार्थ जैसवाल के द्वारा नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, आज गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खजुराहो आए हुए थे लेकिन छतरपुर में खाद वितरण के दौरान महिला किसानों के साथ हुई मारपीट के मामले में कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आई, इस साफ जाहिर होता है कि जिले के नेताओं ने इस मामले से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत नहीं कराया,
*!! पीड़ित किसान महिलाओं बोली उल्टी हमे ही दी गई एफआईआर दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी !!*
खाद लेने पहुंची किसान महिलाओं के साथ मारपीट के बाद पीड़ित महिलाओं ने कहा कि एक तो मैडम के द्वारा उनके साथ मारपीट की, और हमी लोगों को एफआईआर दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दी गई, पीड़ित महिलाओं ने कहा कि मारपीट करने वाली मैडम पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए,
*!! नायब तहसीलदार की मनमानी का कही भाजपा को भुगतना न पड़े खामियाजा !!*
नायब तहसीलदार के द्वारा खाद लेने पहुंची महिला किसानों के साथ थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर हवा की तरह वायरल हो गया, छतरपुर जिले में अन्नदाता महिला किसानों पर अधिकारियों के इस अत्याचार को देखते हुए किसानों में रोष व्याप्त है उनका कहना है कि भाजपा सरकार में अधिकारी इतने हावी है कि वह गरीब असहाय किसानों पर अपना रौब दिखा रहे हैं इसका खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतान पड़ सकता है
*!! नायब तहसीलदार पर नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही !!*