
लवकुशनगर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में छतरपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान तहत नवंबर माह में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को अक्टौहा चौकी प्रभारी सोहन सिंह सैयाम के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अक्टोहा में पहुंचकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूक किया गया,पॉस्को अधिनियम,भारतीय न्याय संहिता एवं अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी गई।
पुलिस द्वारा बाल विवाह, बाल अपराध एवं बाल उत्पीडऩ के दुष्प्रभावों के उदाहरण प्रस्तुत कर जागरूक किया गया ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके इसी तारतम्य में छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर होने एवं अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।
Tags
CHHATARPUR