शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत

छतरपुर। कारगिल अमर शहीद स्वर्गीय धर्मदास पटेल की पत्नी श्यामबाई पटेल द्वारा मौजा बगौता स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 1709/1 पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छतरपुर को शिकायती आवेदन दिया है।

आवेदिका श्यामबाई पटेल ने अपने आवेदन में बताया कि खसरा नंबर 1709/1 रकबा 0.531 हेक्टेयर भूमि शासकीय दर्ज है, जिस पर उन्होंने आवासीय पट्टा प्राप्त करने हेतु पूर्व में आवेदन किया था। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन, राजस्व विभाग, मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा दिनांक 25 नवंबर 2020 को कलेक्टर छतरपुर को पत्र भी भेजा गया था। आवेदिका की ओर से 40&60 वर्गफीट भूखंड हेतु विधिवत आवेदन किया जा चुका है, जो वर्तमान में सचिवालय, राजस्व विभाग भोपाल में विचाराधीन है। आवेदिका का आरोप है कि इसी भूमि पर हरगोविन्द खरे पिता स्व. देवीदीन खरे, निवासी पुराना पन्ना नाका छतरपुर द्वारा जबरन शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाल निर्माण कर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकि उक्त व्यक्ति का इस भूमि पर किसी प्रकार का स्वामित्व, हक या नामांतरण कभी भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं रहा है। आवेदिका ने एसडीएम से मांग की है कि मौके पर तत्काल राजस्व टीम भेजकर जांच कराई जाए तथा हरगोविन्द खरे द्वारा निर्मित मकान, बाउंड्रीवाल एवं निर्माणाधीन कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासकीय भूमि पर होने वाला यह अतिक्रमण शासन को हानि पहुँचाने वाला है और इसे हटवाया जाना अत्यंत आवश्यक है। आवेदिका ने अनुरोध किया है कि अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाए और भविष्य में किसी भी निर्माण कार्य को रोका जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post