मुंह मांगा दहेज न मिलने पर लड़के का बाप घर वापस ले गया बारात

छतरपुर // दिन रविवार दिनाँक 30/11/25  शांति मैरिज गार्डन नौगांव रोड छतरपुर में टीकमगढ़ के पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम हीनोता निवासी भागचंद्र कुशवाहा अपनी बेटी की शादी छतरपुर के देरी रोड निवासी राकेश कुशवाहा के पुत्र गौरव से तय की गई थी और लड़की पक्ष अपनी लड़की लेकर के छतरपुर के शांति मैरिज गार्डन नौगांव रोड पर आए थे जहां पर शादी समारोह का कार्यक्रम संपन्न होना था तभी दहेज की मांग को लेकर दोनों पक्षों में कहां सनी हो गई और बात इतनी बिगड़ी की लड़के का बाप बारात वापस लेकर घर चला गया तभी लड़की पक्ष वालों ने सोमवार की सुबह रोड जाम कर दिया और हंगामा करने लगे तभी मौके पर प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर  समझा इस देकर लड़की पक्ष के लोंगो को ओरछा रोड थाना  पहुंचाया गया लड़की पक्ष के लोग ओरछा थाना पहुंच गए और लड़के पक्ष पर कार्रवाई की मांग करने लगे तभी कुशवाहा समाज के कुछ वरिष्ठ लोग एवं कुशवाहा समाज के अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों पछों से संपर्क कर समझाएं देने की कोशिश की लेकिन लड़की पक्ष ने शादी करने से साफ मना कर दिया और दहेज में दिए पैसे व शादी समारोह  मै हुए खर्च की मांग करने लगे पूरे दिन चले इस हंगामा के बाद ओरछा रोड थाना मैं लड़के पक्ष पर f.i.r.दर्ज की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post