छतरपुर जिला जेल में कैदियों से अवैध वसूली से जुड़े एक वायरल वीडियो ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रहरी पुष्पा अहिरवार को तत्काल प्रभाव से अटैच कर दिया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भी यह सवाल उठ रहा है कि जेल के भीतर कथित वसूली रैकेट में शामिल अन्य जिम्मेदारों पर कब और कैसे कार्रवाई होगी।
वायरल वीडियो में कैदियों से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर पैसों की मांग किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार जेल में लंबे समय से गुटखा, अतिरिक्त भोजन, मिठाई और अन्य सामान पहुंचाने के बदले अवैध वसूली की शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक इन पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए एक जेल प्रहरी को अटैच कर दिया, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और बड़े स्तर पर संलिप्त लोगों की पहचान अभी भी लंबित है। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
Tags
छतरपुर