महूनाका में नर्मदा परियोजना के प्लास्टिक पाइपों में लगी भीषण आग, इलाके में फैली अफरा-तफरी

इंदौर।
इंदौर के महूनाका क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नर्मदा परियोजना के लिए रखे गए प्लास्टिक पाइपों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में काले धुएं का घना गुबार फैल गया, जो दूर-दूर तक दिखाई दिया। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के अनुसार दोपहर करीब 2:20 बजे नगर निगम के पाइपों में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकलकर्मियों ने पानी के टैंकर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के शुरुआती समय में धुआं इतना ज्यादा था कि आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दमकल विभाग ने बताया कि ये प्लास्टिक पाइप नर्मदा परियोजना के तहत यहां लाकर रखे गए थे और करीब तीन महीने से खुले मैदान में पड़े थे। आग लगने के कारणों को लेकर संदेह जताया जा रहा है और किसी शरारती तत्व की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post