होलकर स्टेडियम में भारत–न्यूजीलैंड डे-नाइट वनडे, टिकटों की दरें तय 800 से 7000 तक सिर्फ ओंनलाइन बिक्री

इंदौर।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले डे-नाइट वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकटों की दरें तय कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अनुसार इस मुकाबले के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये और सबसे महंगा टिकट 7,000 रुपये रखा गया है।
यह मुकाबला एमपीसीए के इतिहास का 29वां अंतरराष्ट्रीय वनडे होगा, जबकि होलकर स्टेडियम आठवीं बार वनडे क्रिकेट की मेजबानी करेगा। एमपीसीए ने स्पष्ट किया है कि यह मैच पूरी तरह डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा।
एमपीसीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मैच के टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होंगे। इसके लिए ‘डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो’ को आधिकारिक टिकटिंग एजेंसी नियुक्त किया गया है। दर्शक डिस्ट्रिक्ट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए ही टिकट खरीद सकेंगे। किसी भी प्रकार की ऑफलाइन टिकट बिक्री नहीं की जाएगी।
टिकटों की कीमतें स्टैंड और गैलरी के अनुसार निर्धारित की गई हैं। साउथ पवेलियन के लोअर फ्लोर का टिकट 5,500 रुपये, फर्स्ट फ्लोर का 7,000 रुपये, सेकेंड फ्लोर का 6,500 रुपये और थर्ड फ्लोर का टिकट 5,000 रुपये रखा गया है। वहीं ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के टिकट 800 से 1,500 रुपये की श्रेणी में उपलब्ध होंगे।
एमपीसीए ने फिलहाल टिकट बिक्री की तारीख घोषित नहीं की है।
एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकेगा। एमपीसीए के अनुसार एक व्यक्ति ऑनलाइन अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है। ये टिकट एक ही श्रेणी के या अलग-अलग श्रेणियों के हो सकते हैं। टिकट मूल्य के अतिरिक्त पेमेंट गेटवे चार्ज, सुविधा शुल्क और कर भी देय होंगे। छात्र रियायत श्रेणी और दिव्यांग दर्शकों के लिए टिकट दरें और उनकी उपलब्धता की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। भारत–न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 2025–26 की द्विपक्षीय व्हाइट-बॉल सीरीज का हिस्सा है, जिसमें कुल तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। पहले वनडे सीरीज और उसके बाद टी-20 सीरीज आयोजित की जाएगी।
कुल मिलाकर, इंदौर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है और यह मैच होलकर स्टेडियम के इतिहास में एक और यादगार अध्याय जोड़ने वाला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post