खेल मैदान की जमीन पर अवैध उत्खनन, रात के अंधेरे में 600 डंपर मुरम चोरी का आरोप


छतरपुर।
जिला मुख्यालय के समीप ग्राम ढड़ारी में विकास के नाम पर भारी अनियमितता और विनाश का गंभीर मामला सामने आया है। सड़क निर्माण कार्य कर रही एमकेसी कंपनी के ठेकेदार पर आरोप है कि उसने ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान के लिए प्रस्तावित शासकीय भूमि से रात के अंधेरे में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन कर लिया। इस अवैध उत्खनन के चलते खेल मैदान के लिए चिन्हित भूमि अब लगभग 40 फीट गहरे जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो गई है।
ढड़ारी के सरपंच प्रतिनिधि अशोक प्रजापति ने बताया कि गांव के इस पहाड़ी क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर स्थित है, जिससे लगी शासकीय भूमि को ग्राम पंचायत ने युवाओं के लिए खेल मैदान के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया था। आरोप है कि एमकेसी कंपनी के ठेकेदार ने पंचायत से किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना रात के समय भारी मशीनों के जरिए मुरम का उत्खनन शुरू कर दिया।
ग्रामीण विनोद तिवारी और रामावतार अहिरवार के अनुसार, अब तक यहां से करीब 600 डंपर से अधिक मुरम और मिट्टी निकाली जा चुकी है। जब ग्रामीणों को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उत्खनन का काम फिलहाल बंद कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रस्तावित खेल मैदान केवल ढड़ारी गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के युवाओं के लिए खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनने वाला था। अवैध उत्खनन के कारण यह सपना अब टूट गया है और भूमि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
सरपंच प्रतिनिधि अशोक प्रजापति ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एमकेसी कंपनी या उसके ठेकेदार को पंचायत की ओर से मुरम निकालने की कोई भी स्वीकृति नहीं दी गई थी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध उत्खनन से हुए नुकसान की भरपाई कराने और खेल मैदान की भूमि को सुरक्षित कराने की मांग उठाई 

Post a Comment

Previous Post Next Post