छात्रावास अधीक्षिका को भारी पड़ी नियमों की अनदेखीआधी रात को छात्रावास में घुसा था पति, अधीक्षिका स्नेहलता शर्मा निलंबित

छतरपुर। छतरपुर जिले के बक्सवाहा स्थित कस्तूरबा गांधी रमसा बालिका उत्कृष्ट छात्रावास में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करना अधीक्षिका को भारी पड़ गया। रात्रि के समय छात्रावास में अधीक्षिका के पति की अवैध आवाजाही सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अधीक्षिका स्नेहलता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक पुरुष को रात के समय बालिका छात्रावास के भीतर प्रवेश करते हुए देखा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल रिकॉर्ड के सत्यापन में यह स्पष्ट हुआ कि अधीक्षिका स्नेहलता शर्मा के पति रात करीब 8:11 बजे छात्रावास परिसर में दाखिल हुए थे और करीब 20 से 25 मिनट तक वहां मौजूद रहे।
जांच दल को कुछ छात्राओं ने यह भी बताया कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति की छात्रावास में आवाजाही होती रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत सीईओ के अनुमोदन से जिला शिक्षा अधिकारी ने अधीक्षिका को निलंबित करने की कार्रवाई की।
इस मामले में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने कहा कि राज्य शासन की नीति के अनुसार किसी भी बालिका छात्रावास में सूर्यास्त के बाद किसी भी पुरुष का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। छात्राओं की सुरक्षा और संवेदनशीलता से जुड़ा यह गंभीर मामला है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
निलंबन के साथ ही प्रशासन ने छात्रावास की व्यवस्थाएं प्रभावित न हों, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी कर दी है। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अस्थायी जिम्मेदारी अब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कुमारी हिना खान को सौंपी गई है।
प्रशासन ने दो टूक चेतावनी दी है कि छात्राओं की सुरक्षा, अनुशासन और नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी इस तरह की चूक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post