साथी लौटे घर, परिजनों को अपहरण-हत्या की आशंका


छतरपुर/ओडिशा। दोस्तों की ससुराल जाने के लिए ओडिशा गया एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के साथ गए उसके सभी साथी वापस लौट आए, लेकिन लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस घटना के बाद परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और अपहरण या हत्या की आशंका को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, युवक कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ ओडिशा गया था। वहां दोस्तों की ससुराल में रुकने के बाद अचानक युवक लापता हो गया। जब काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला तो उसके साथी अपने घर लौट आए। युवक के वापस न आने पर परिजन चिंतित हो उठे और स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों का आरोप है कि युवक का मोबाइल बंद आ रहा है और ओडिशा में उसकी आखिरी लोकेशन भी संदिग्ध परिस्थितियों में बंद हो गई थी। परिजन किसी बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए मामले की गंभीरता से जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ओडिशा पुलिस से संपर्क कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया गया 

Post a Comment

Previous Post Next Post