पटवारी पर पंचनामे में छेड़छाड़ का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत


छतरपुर। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक युवक ने राजस्व विभाग के पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पंचनामे में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पटवारी ने पंचनामा तैयार करने के बाद उसमें मनमाने ढंग से ओवरराइटिंग की और पंचों से पहले ही हस्ताक्षर करवा लिए, जबकि बाद में उसमें शब्द व विवरण जोड़े गए।
शिकायतकर्ता भगवानदास रैकवार, पिता रामलाल रैकवार, निवासी ग्राम पहाड़गांव, तहसील व जिला छतरपुर ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत पहाड़गांव के पटवारी विवेक उपाध्याय द्वारा दिनांक 28–29 नवंबर 2023 को भूमि सर्वेक्षण के दौरान खसरा नंबर 332, रकबा 0.049 हेक्टेयर भूमि का पंचनामा बनाया गया था। आरोप है कि पंचनामा तैयार होने के बाद उसमें ओवरराइटिंग कर मौके की वास्तविक स्थिति को गलत तरीके से दर्शाया गया।
आवेदक का कहना है कि संबंधित भूमि पर पहले से अन्य व्यक्तियों का कब्जा है, जिसकी जानकारी पटवारी को थी, इसके बावजूद पंचनामा में तथ्यों को बदल दिया गया। आरोप है कि पंचों के हस्ताक्षर हो जाने के बाद दस्तावेज में फेरबदल किया गया, जो नियमों के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
भगवानदास रैकवार ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने ओवरराइटिंग की शिकायत की तो मामले की जांच कराई गई, लेकिन जांच रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया और प्रकरण को दबाने का प्रयास किया गया।
पीड़ित ने कलेक्टर से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और दोषी पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई में शिकायत दर्ज होने के बाद कलेक्टर कार्यालय ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग को परीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post