ससुर की अश्लील हरकतों से परेशान बहू ने कलेक्टर–एसपी से लगाई न्याय की गुहार


छतरपुर। जिले के जुझार नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी ससुर पर अपनी ही बहू के साथ अश्लील छेड़छाड़, जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश और संपत्ति के लालच में अश्लील प्रस्ताव देने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता बहू मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि उसके ससुर छेदीलाल रैकवार लगातार उसके साथ अश्लील व्यवहार करता रहा। आरोप है कि उसने बहू के साथ छेड़छाड़ की और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर ससुर ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि ससुर ने कहा कि यदि उसने किसी को इस संबंध में बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुर ने संपत्ति के लालच में उसे अश्लील प्रस्ताव देते हुए कहा कि यदि वह एक रात उसके साथ बिता ले और जीवन भर साथ निभाए तो वह अपनी पूरी जमीन-जायदाद उसके नाम कर देगा। इस घटना से आहत और भयभीत पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले में पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post