खजुराहो में देर रात तक चला नए वर्ष 2026 का जश्न1 जनवरी की सुबह से उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़

खजुराहो। 31 दिसंबर 2025 की देर रात खजुराहो में नए वर्ष 2026 का स्वागत धूमधाम से किया गया। शहर के होटल, रिसॉर्ट और रेस्टोरेंटों में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने नाच-गान कर जश्न मनाया। जैसे ही रात 12 बजे घड़ी की सुइयों ने नए दिन में प्रवेश किया, आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो उठा और लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
नववर्ष के अवसर पर खजुराहो के सितारा होटलों में भव्य आयोजन किए गए। आकर्षक रंगीन लाइटिंग के बीच लाइव म्यूजिक, ऑर्केस्ट्रा, डीजे डांस कॉम्पटीशन, गाला डिनर, लिक्विड ड्रिंक्स और गिफ्ट प्राइज जैसे कार्यक्रम हुए। स्टार रेटिंग होटल चंदेला, रामाडा और क्लार्क के आयोजनों का देशी-विदेशी मेहमानों ने विशेष रूप से आनंद लिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में टीआई प्रशांत सेन के नेतृत्व में पुलिस और पर्यटक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक सघन गश्त की। चौक-चौराहों पर नशे में वाहन चलाने वालों को आगाह किया गया तथा हुल्लड़बाजी करने वालों पर सतत निगरानी रखी गई।
खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि नववर्ष पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साइलेंट जोन में केवल पैदल मार्ग निर्धारित किया गया। दुपहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए बमीठा मार्ग, मेला ग्राउंड, गोल मार्केट पार्किंग, राजनगर मार्ग स्थित फेस्टिवल ग्राउंड और जैन मंदिर मार्ग के खुले स्थलों पर विशेष व्यवस्था की गई।
पुरातत्व विभाग द्वारा पश्चिमी मंदिर समूह के मुख्य द्वार पर पर्यटकों के प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग कतारें बनाई गईं। देशी पर्यटकों के लिए महिला-पुरुष की अलग कतारें तथा विदेशी पर्यटकों के लिए पृथक कतार की व्यवस्था से भीड़ का सुचारु नियंत्रण किया गया।
नववर्ष के मौके पर खजुराहो के आसपास स्थित रमणीय पिकनिक स्थलों पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। कुटनी आइलैंड, रनेह वाटरफॉल, पांडव वाटरफॉल, बेनीगंज बांध, केन घड़ियाल क्षेत्र और केन नदी के तट पर बड़ी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग दिनभर जुटे रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post