छतरपुर।
OBC, SC/ST समाज पर बढ़ते अत्याचार को लेकर OBC महासभा ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्राम कोटा में संतोष पटेल की गोली मारकर हत्या का मामला उठाते हुए दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
👉 सभी आरोपियों को जेल भेजने
👉 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई
👉 राजनगर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
👉 लंबे समय से एक ही थाने में तैनात आरक्षकों को हटाने की मांग
OBC महासभा ने चेतावनी दी—
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन।
Tags
छतरपुर