छतरपुर।
इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए कथित अशोभनीय बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को छतरपुर में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका आरोप था कि इंदौर में दूषित पानी के कारण लोगों की जान गई है, लेकिन सरकार जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर भी कांग्रेस ने कड़ा आक्रोश जताया और सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया, तब पुलिस से धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है और जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनहीन रवैया अपना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
वहीं प्रशासन की ओर से कहा गया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Tags
छतरपुर