सागर। सागर जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत ढाना रेंज के हिलगन गांव से सटे जंगल क्षेत्र में एक टाइगर का शव मिलने से वन विभाग और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जंगल किनारे टाइगर को जमीन पर पड़ा देखा, जिसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दक्षिण वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ वरुण यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में टाइगर के सभी अंग सुरक्षित और इंटेक्ट पाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि टाइगर के गले में कोई रेडियो कॉलर (पट्टा) नहीं मिला है, न ही शरीर पर किसी प्रकार के फंदे, जख्म या संघर्ष के निशान दिखाई दिए हैं। वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
डीएफओ ने बताया कि घटनास्थल वन सीमा से करीब दो किलोमीटर दूर राजस्व भूमि में स्थित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया, जिससे जांच प्रक्रिया में कुछ समय लगा। वन विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि टाइगर किस वन क्षेत्र से भटककर यहां पहुंचा था।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में टाइगर देखे जाने की सूचनाएं मिलती रही हैं, जिसके चलते लोग डर के साए में जीवन जी रहे थे और जंगल की ओर जाने में सावधानी बरत रहे थे। टाइगर का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बन गया है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम और डॉग स्क्वॉड की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
मध्य प्रदेश