वन चौकी से हथियार और शासकीय दस्तावेज लूट ले गए शिकारी, वन कर्मियों को दी धमकी

दमोह। दमोह वन मंडल के सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सुरेखा बीट में उस समय हड़कंप मच गया, जब पकड़े गए शिकारियों के परिजनों ने वन चौकी में घुसकर हथियार और शासकीय दस्तावेज लूट लिए। घटना के बाद वन विभाग ने जबेरा थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26–27 दिसंबर की दरम्यानी रात वनरक्षक विकास जाटव सहित अन्य बीट गार्ड जंगल में रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान सुरेखा बीट क्षेत्र में जबलपुर पासिंग एक थार वाहन संदिग्ध हालत में मिला। वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमें 12 बोर की बंदूक, 11 जिंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें कुसमी मानगढ़ निवासी छोटू खान और उसके दो साथी शामिल थे।
वन कर्मियों ने तीनों को हिरासत में लेकर सुरेखा वन चौकी पहुंचाया और उनके खिलाफ वन अपराध की कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच देर रात छोटू खान का पिता बाबर खान अपने तीन साथियों के साथ वन चौकी पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने वन कर्मियों को धमकाते हुए जब्त की गई बंदूक, कारतूस और शासकीय दस्तावेज जबरन लूट लिए।
हालांकि वन विभाग द्वारा जब्त की गई थार वाहन की चाबी कर्मचारियों के पास होने के कारण आरोपी वाहन को अपने साथ नहीं ले जा सके। सिंग्रामपुर रेंजर मनीष पटेल ने बताया कि घटना की तत्काल सूचना वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद जबेरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
घटना के बाद वन विभाग में भारी रोष है और मामले को गंभीर मानते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post